भोपाल: मध्य प्रदेश में कौशल विकास के साथ सीखो और कमाओ की तर्ज पर नौकरी पर प्रशिक्षण की सुविधा के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 12 बजे रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रिमोट बटन दबाकर युवाओं के लिए योजना में पंजीयन पोर्टल एवं एमएमएसकेवाई मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
इसके साथ ही उन्होंने योजना के पोर्टल पर आईटीआई पास राज कुशवाह नाम के युवक का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवाया. मुख्यमंत्री ने राज से समग्र आईडी का नंबर पूछा और फिर मोबाइल पर आया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा। इसके बाद पूरी जानकारी लेकर राज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दिया गया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि एक साल में एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। अब तक 55 हजार भर्तियां हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में कमजोर हुआ मौसमी सिस्टम, 6 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून
इस साल 15 अगस्त से पहले एक लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गौरवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि छात्रों को बेहतर भविष्य मिले।
हमने गांव-गांव में स्कूल खोलने के साथ-साथ बच्चों को मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, छात्रवृत्ति देने का काम किया ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने मेधावी बच्चों को लैपटॉप देना शुरू किया, लेकिन बीच में दूसरी सरकार आई तो लैपटॉप बंद कर दिया। कुछ लोग कहते हैं कि हम बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसमें इतनी रुकावटें डाल देते हैं कि उन्हें भत्ता ही नहीं मिलता। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है। आज मैं पंख देने आया हूँ। इसलिए हमने ‘सीखो-कमाओ योजना’ बनाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)