Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणासीएम खट्टर का ऐलान, प्रदेश के 137 ग्रामीण स्कूल होंगे अपग्रेड

सीएम खट्टर का ऐलान, प्रदेश के 137 ग्रामीण स्कूल होंगे अपग्रेड


CM Khattar announced 137 rural schools state upgraded

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिन गांवों के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले साल कक्षा 9वीं और 10वीं में 100 छात्र थे, उन्हें वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही राज्य भर में 137 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से क्रमोन्नत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सिरसा जिले के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान रनिया विधानसभा क्षेत्र के गांव बनी में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच किलोमीटर के दायरे में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया है। यदि किसी परिवार की पीपीपी आईडी अब तक नहीं बनी है तो वह तत्काल बनवा लें।

ग्राम पंचायतों को भी मिलेगा अनुदान

परिवारों को भी पीपीपी के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, वहीं ग्राम पंचायतों को भी उनकी आबादी के हिसाब से अनुदान मिलेगा। रविवार को ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री ने बानी गांव से कालांवाली के लिए बस चलाने की घोषणा की थी और आज कुछ ही घंटों में यह घोषणा मूर्त रूप ले ली। सीएम ने आज बानी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम से पूर्व कालांवाली बस को  बानी गांव से हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें-बिहार सरकार ने झारखंड को पानी देने से किया इनकार, चांदन डैम पर कोर्ट में हुई सुनवाई

जनसंवाद कार्यक्रम में अभ्यर्थियों ने पीजीटी पंजाबी शिक्षकों की भर्ती के लिए गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 जून तक पीजीटी पंजाबी अध्यापकों की भर्ती की मांग विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भांभूर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्कूल मापदंड पूरे करता है तो सरकार उसे अपग्रेड करने पर विचार करेगी। जनसंवाद में कृष्णा देवी ने अपने घर की छत गिरने की शिकायत करते हुए मरम्मत की गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री ने बीआर अंबेडकर आवास जीर्णोद्धार योजना के तहत 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आवास योजना के द्वितीय चरण में आवास के लिए भी आवेदन करने को कहा। ग्रामीणों ने सिरसा-बनी-हनुमानगढ़ व सिरसा-बनी-संगरिया रूट पर बस चलाने का अनुरोध किया।

सीएम ने तुरंत हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधकको निर्देश देते हुए बताया कि इन रूटों पर आज शामम से ही बस सुविधा शुरू कर दी जाए। ग्रामीणों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने जितनी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं उतनी किसी और सरकार ने नहीं चलाई हैं। ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार के जरिए सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन देने का कार्य सराहनीय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें