देश Featured

सीएम केजरीवाल बोले- मणिपुर की घटना ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया

नई दिल्लीः मणिपुर में दो बहनों के नग्न हालत में वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश के लोगों की आत्मा को झकझोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब आगे आकर अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी और मणिपुर में शांति बहाल करनी होगी।

दो महीने पुराना है वीडियो

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो बहनों को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। ये वीडियो ढाई महीने पुराना है। फिर भी राज्य व केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। यदि समय रहते कदम उठाए गए होते तो हमारी बहनों के साथ अन्याय नहीं होता। जब से मणिपुर में हालात बिगड़े हैं तब से प्रधानमंत्री चुपचाप अपने कमरे में बैठे हुए हैं। यह एक कमजोर नेता की निशानी है, जबकि एक मजबूत नेता आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार कहा कि सबसे पहले किसी भी तरह से मणिपुर के अंदर शांति बहाल होनी चाहिए। यह इतना संवेदनशील मामला है, जिसमें कोई राजनीति नहीं करना चाहता। लेकिन प्रधानमंत्री को कुछ भी करके आगे आना होगा।

जानें पूरा मामला

दरअसल, 3 मई को मणिपुर (Manipur Violence) में कुकी समुदाय के कई संगठनों ने मैतेई को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद ही हिंसा शुरू हुई। बताया गया है कि 4 मई को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर ले जाने के बाद उनके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस दौरान किसी ने उस वक्त का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई संपत्तियों में तोड़फोड़ और लूटपाट की और कई घरों में आग लगा दी। ग्रामीणों पर भी हमला किया गया। यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh Legislative Assembly: धर्मगुरु प्रकाश मुनि की अश्लील पोस्ट पर हंगामा प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई के दिन हिंसक उपद्रव के बीच तीन युवतियों का अपहरण कर धान के खेत में ले जाया गया। बताया गया कि वहां से एक लड़की भाग गयी। बाद में दोनों लड़कियों को पूरी तरह नग्न कर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। भाई ने अपनी बहन को बदमाशों से बचाने का साहसपूर्ण प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसे बेरहमी से मार डाला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)