PM पढ़ें लिखे नहीं होंगे तो अधिकारी कर देंगे गुमराह, बोले सीएम केजरीवाल

0
25

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर पीएम पढ़े-लिखे नहीं होंगे तो अधिकारी गुमराह करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम की डिग्री को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम को शिक्षित होना चाहिए, क्योंकि उन्हें दिन में कई फैसले लेने पड़ते हैं, नहीं तो अधिकारी गुमराह कर सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि देश के लोगों को पीएम की शिक्षा की जानकारी नहीं मिल सकती है। इससे देश स्तब्ध है। लोकतंत्र में सूचना मांगने की आजादी होनी चाहिए। अनपढ़ होना कोई अपराध या पाप नहीं है। देश में गरीबी के कारण बहुत से लोग शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। मैंने यह जानकारी क्यों मांगी, देश 75 साल में इस तरह तरक्की नहीं कर सका। जैसा होना चाहिए, देश तेजी से आगे बढ़ना चाहता है।

 यह भी पढ़ें-हावड़ा : शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की जांच करेगी CID, इंटरनेट सेवा बंद… अब तक 48 गिरफ्तार

हाईकोर्ट के आदेश के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की शिक्षा को लेकर संदेह जताया गया है। अगर डिग्री है और सही है तो उसे क्यों नहीं दिखाया जा रहा है। कुछ समय पहले अमित शाह ने 1 डिग्री दिखाई थी। यह हो सकता है कि अहंकार में नहीं दिखा रहे हों। जनता के मन में और भी सवाल हो सकते हैं कि डिग्री फर्जी हो सकती है, अगर प्रधानमंत्री ने दिल्ली या गुजरात में पढ़ाई की है तो उनका जश्न मनाया जाना चाहिए। आज का प्रश्न है कि क्या एक प्रधानमंत्री को शिक्षित होना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)