Featured राजस्थान

CM केजरीवाल 7 अक्टूबर को जयपुर से करेंगे ‘मेक इंडिया नम्बर वन’ मिशन की शुरुआत

जयपुरः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सात और आठ अक्टूबर को जयपुर में मेक इंडिया नम्बर वन मिशन का दूसरा चरण लॉन्च करेंगे। पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और आमजन में जोश है और यह अक्टूबर में स्पष्ट नजर आएगा।

ये भी पढ़ें..Tamil Nadu: CM स्टालिन ने छात्रों के लिए शुरू की फ्री ब्रेकफास्ट योजना

130 करोड़ देशवासियों से की अपील

विनय मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के ग्राम सम्पर्क अभियान में सबसे ज्यादा सवाल आमजन के यही थे कि केजरीवाल प्रदेश में कब आएंगे। जनभावनाओं की कद्र करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अपना कार्यक्रम दिया है। वह जयपुर में 7 अक्टूबर को मेक इंडिया नम्बर वन मिशन लॉन्च करेंगे। इसकी शुरुआत केजरीवाल ने अपनी जन्मभूमि हिसार से की थी। इस कार्यक्रम के जरिए 130 करोड़ देशवासियों से अपील की गई है कि सभी इससे जुड़े और देश को विश्व में नम्बर 1 बनाएं।

जयपुर में सीधे युवाओं से करेंगे संवाद

मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल टाऊन हॉल कार्यक्रम के तहत जयपुर में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे और पत्रकार वार्ता भी करेंगे। आठ अक्टूबर को एक रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के हर कोने से आमजन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा के लिए 50 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनसभा को लेकर प्रदेश में काफी सकारात्मक माहौल है। इसके अलावा प्रदेश के कई बड़े चेहरे भी आम आदमी पार्टी के सम्पर्क में है और जल्द ही कुछ बड़े नाम पार्टी के साथ नजर आएंगे। दूसरी पार्टियों के अच्छे लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते है।

भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

मिश्रा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों नूराकुश्ती में व्यस्त है, आमजन के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। लम्पी बीमारी के चलते हजारों गायें मौत का शिकार हो गई। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हजारों पशुपालकों का रोजगार छीन गया लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले प्रदेश सरकार से लम्पी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की थी। मिश्रा ने कहा कि देश में एकमात्र आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल किया है। राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस मिले हुए है, यह ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन खुद कह रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)