नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में पल-पल हालात बिगड़ रहे हैं। केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात कर दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी की जानकारी दी है और उनसे अस्पतालों में 10 हजार में से 7 हजार बेड कोरोना के लिए सुरक्षित करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की मौजूदा हालात पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 25,500 केस आए हैं। अभी कोरोना के केस बढ़ने की गति जारी है और केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ज्यादा चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में सकारात्मकता दर बढ़ कर करीब 30 फीसद हो गई है, जबकि यह उसके पिछले 24 घंटे में केवल 24 फीसद थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली के आईसीयू बेड मिलाकर लगभग 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हुए हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है।
यह भी पढ़ेंः लाॅकडाउन का पालन कर रहे लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी बात हुई, उनको भी मैंने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है। सीएम के अनुसार दिल्ली में केंद्र सरकार के सारे अस्पतालों को मिलाकर के करीब 10 हजार बेड हैं। अभी उसमें से 1800 बेड्स कोरोना के लिए सुरक्षित किए गए हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो-तीन दिनों में 6 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अलावा कुछ स्कूलों में भी बेड लगाए जा रहे हैं।