खालिस्तान समर्थक झंडे लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम जयराम ठाकुर

41
खालिस्तान

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान समर्थक झंडे और पोस्टर लगाने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं। एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों को एक्सपोज किया जाएगा। ठाकुर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें..10 लाख शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजेगा तुर्की, जानें क्या…

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा परिसर के मुख्य गेट नंबर एक और साथ की दीवार पर शनिवार रात खालिस्तानी झंडे और पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दीवार पर भी पेंट से खालिस्तान लिखा मिला।

कांगड़ा एसपी डा. खुशहाल शर्मा दल बल के साथ विधानसभा परिसर पंहुचे और पोस्टरों और झंडों को उतरवाया। दीवार पर लिखे गए खालिस्तान को भी पेंट करके मिटाया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। सुबह सैर पर निकले लोगों ने योल पुलिस चौकी को सूचना दी। छानबीन चल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक और जस्टिस फॉर सिख संगठन का मुखिया परविंद्र सिंह पन्नू लंबे समय ऐसी धमकी फोन पर देता रहा है। बावजूद इसके इस तरह की घटना का होना पुलिस और खुफिया तंत्र की भी बड़ी नाकामी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)