Thunag: बाढ़ पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये व घर बनाने के लिए जमीन देगी सरकार

0
31

cm-sukhu-in-thunag

मंडी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल (Thunag) में भारी बारिश के कारण थुनाग बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को थुनाग (Thunag) में बहने वाले नालों को चैनलाइज करने के भी निर्देश दिए ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर बाढ़ में बह गए हैं, उन्हें नये घर बनाने के लिए सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बाजार से मलबा आदि शीघ्र हटाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने थुनाग बाजार (Thunag) में नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रभावित लोगों से बातचीत भी की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में थुनाग के लोगों और प्रभावित लोगों के साथ है और उनके पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Kullu: हिमाचल के कुल्लू में सबसे ज्यादा नुकसान, सैलानियों को निकालने की कोशिश

शामती में तीन घर गिरे

बुधवार देर रात सोलन शहर के राजगढ़ रोड स्थित शामती में भारी बारिश के कारण खतरे की जद में आए तीन मकान जमींदोज हो गए। जबकि उनके ठीक ऊपर दूसरा मकान टेढ़ा हो गया है और कभी भी गिर सकता है। सौभाग्य से, नष्ट हुए मकानों को पहले ही खाली करा लिया गया था। इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गिरने की कगार पर खड़े अन्य मकानों के ढहने से सड़क किनारे की इमारतों पर मलबा गिरने से नुकसान की आशंका है

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)