रोजगार के लिए युवाओं की ‘सारथी’ बनेगी ये योजना, CM कल करेंगे उद्घाटन

67

CM-hemant-soren

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में मुख्यमंत्री सारथी योजना (CM Sarathi Scheme) का उद्घाटन करेंगे। विश्व युवा कौशल दिवस पर राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है।

पहले चरण (2023-24) में यह योजना राज्य के 80 ब्लॉकों में शुरू की जाएगी। आने वाले दिनों में यह योजना (CM Sarathi Scheme) राज्य के सभी ब्लॉकों में लागू की जायेगी। योजना का लाभ सभी वर्ग के युवा उठा सकेंगे। इसके लिए पात्रता सरकार ने तय कर दी है। सामान्य वर्ग के 18-35 वर्ष तक के पुरुष एवं महिलाओं तथा आरक्षित वर्ग (एसटी/एससी/ओबीसी) के 50 वर्ष तक के पुरुष/महिलाओं के लिए ब्लॉक स्तर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण, छह लाख का था इनाम

प्रशिक्षण के बाद सफल युवाओं को तीन माह के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर युवाओं को एक हजार रुपये और एक हजार रुपये दिये जायेंगे। रोजगार प्रोत्साहन भत्ते के रूप में लड़कियों और विकलांगों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से अधिकतम एक वर्ष के लिए 1500 रुपये प्रति माह दी जाएगी। इसके साथ ही गैर आवासीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक प्रति माह एक हजार डीबीटी भेजने का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए युवा निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-123-3444 पर संपर्क कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)