spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: पंचायत चुनाव नहीं होने से सरकार को करीब 8 हजार करोड़...

Jharkhand: पंचायत चुनाव नहीं होने से सरकार को करीब 8 हजार करोड़ का नुकसान !

रांचीः झारखंड (Jharkhand) विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पंचायत चुनाव नहीं होने से राज्य सरकार को 700 से 800 करोड़ का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस ट्रिपल टेस्ट के बारे में हमेशा सदन में बात आ रही हैं। उसमें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में कहीं यह नहीं कहा गया है कि ट्रिपल टेस्ट कराए बगैर पंचायत चुनाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें..Punjab: 16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, भगवंत मान के जीवन में 16 की संख्या का है खास महत्व

Jharkhand के मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि ऐसा रहता तो ओडिशा, बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि झारखंड में 2021 से पंचायत चुनाव लंबित है। विपक्ष इस मामले में दोहरी नीति अपना रहा है। चुनाव भी करने के लिए दवाब बना रहा है और ट्रिपल टेस्ट भी कराने की बात करता है। उन्होंने कहा कि यानी चित भी मेरी पट भी मेरी। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह जानकारी मिली है कि विपक्ष मुखिया को सड़क पर उतारने का माहौल बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में भी पिछड़ी जाति के कई सदस्य हैं।यहां कहां आरक्षण है। ट्रिपल टेस्ट कराने में समय लगेगा और सरकार को धन की भी हानि होगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट पर भविष्य में निर्णय लेंगे। जहां ओबीसी बहुल क्षेत्र है वहां तो ओबीसी चुनकर आएंगे ही। इसलिए सरकार बिना ट्रिपल टेस्ट कराए पंचायत चुनाव कराएगी। सदन में आजसू विधायक लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में ट्रिपल टेस्ट कराकर पंचायत चुनाव कराने की मांग मुख्यमंत्री प्रश्न काल में की थी। इसका जवाब मुख्मंत्री ने दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें