Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 23 जनवरी को तोरपा के एनएचपीसी मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना से संबंधित मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से ही पूरी कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं। कार्यक्रम को लेकर तोरपा प्रखंड के एनएचपीसी मैदान की पूर्ण साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को दिया गया।
यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, RSS कार्यकर्ता ने दर्ज कराया था केस
बैठक में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित किये जाने वाले अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहे स्टॉलों की भी जानकारी ली।
डीसी ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम सहित एनएचपीसी मैदान में अन्य व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाये। यथासंभव।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)