Mahua Manjhi Accident : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना के साथ सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी से अस्पताल में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
बता दें कि सड़क दुर्घटना में घायल सांसद महुआ का इलाज रांची के एचबी रोड स्थित ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है। सीएम सोरेन ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रांची के ऑर्किड अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी का हालचाल जाना और मौजूद डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। मैं मारंग बुरु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
Mahua Manjhi Accident : सांसद संजय सेठ ने भी महुआ माजी से मुलाकात
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी अस्पताल में महुआ माजी से मिलने के बाद कहा कि भगवान की कृपा से उनकी हालत अच्छी है। डॉक्टरों ने कहा है कि कोई खतरा नहीं है। हम कामना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की है। मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “झामुमो की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिली। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
ये भी पढ़ेंः- Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, भाजपा के 7 विधायक बने मंत्री
बेटे-बहू के साथ महाकुंभ गयीं थीं महुआ माजी
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, उनके बेटे सोमवित माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बास्के के साथ महाकुंभ गई थी। बुधवार को लातेहार सदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया गया कि दुर्घटना बुधवार सुबह 3.45 बजे हुई, जब कार चला रहे सांसद के बेटे सोमवित माजी को झपकी आ गई और कार लातेहार के होटवाग नामक स्थान पर एनएच-75 के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। सांसद ड्राइविंग सीट के ठीक पीछे बैठी थीं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी बाईं कलाई टूट गई है। सीने की हड्डी में भी हल्की दरार है।