प्रदेश Featured राजस्थान राजनीति

सीएम गहलोत बोले-असम और मिजोरम के बीच तनाव का सकारात्मक तरीके से हल निकाले केंद्र सरकार

gehlot_671

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को असम और मिजोरम के बीच पैदा हुए तनाव का सकारात्मक तरीके से हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दल, एनजीओ इत्यादि का सहयोग लेकर इस विवाद का शीघ्र ही हल निकालना देश हित में होगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि असम और मिजोरम के बीच बना हुआ तनाव गम्भीर चिंता का विषय है। देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक राज्य ने अपने निवासियों को दूसरे राज्य में न जाने के लिए ट्रेवल एडवाइजरी निकाली हो। मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होना एवं दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती एवं झड़पें कई गम्भीर सवाल उठाती है।

यह भी पढ़ेंःअमित शाह ने किया यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज का शिलान्यास

उन्होंने लिखा कि गृह मंत्री के दौरे के बाद अचानक ऐसे हालात क्यों बने, उस पर एनडीए सरकार को देशवासियों को विश्वास में भी लेना चाहिये। केन्द्र सरकार को सभी राजनीतिक दल, एनजीओ इत्यादि का सहयोग लेकर इस मसले का शीघ्र ही हल निकालना होगा। यह देश हित में होगा।