Featured राजस्थान

CM गहलोत ने राजस्थान को दी 1410 करोड़ रुपये की सौगात, जानें जयपुर के लिए क्या होगा खास

cm-aashok-gahlot जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm gehlot) ने कहा कि राज्य सरकार जयपुर सहित पूरे प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है और पूरे देश में राजस्थान के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि मिशन-2030 के तहत राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों से सुझाव लिए जा चुके हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में भागीदारी निभाने और सुझाव देने का आह्वान किया।

CM ने कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास-उद्घाटन

गहलोत गुरुवार को 1410 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास-उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर में 980 करोड़ रुपये की लागत की महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजना के चरण 1-सी और जेडीए के लगभग 430 करोड़ रुपये की लागत के नौ विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने रामनगर मेट्रो स्टेशन से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो से यात्रा की। उन्होंने कहा कि मेट्रो के सफर का अपना अलग ही आनंद है। उन्होंने बड़ी छापर मेट्रो स्टेशन पर जयपुर मेट्रो द्वारा अब तक किये गये कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी मंदिर तिराहा पर 7 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने राजीव आवास योजना बगराना के मकान धारकों को पट्टे भी वितरित किये। ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में घट रहे रोजगार के अवसर

अब पेपर लीक पर होगी उम्रकैद की सजा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राज्य में किये गये बेजोड़ कार्यों का अनुसरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं और राजनीतिक दल इन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल कर रहे हैं। राजस्थान में स्वास्थ्य का अधिकार, किसानों की भूमि की कुर्की की रोकथाम, गिग श्रमिकों के कल्याण, न्यूनतम आय गारंटी आदि से संबंधित कानून बनाए गए हैं, जो देश में कहीं और नहीं हैं। राज्य में पेपर लीक पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कोटा में चम्बल रिवर फ्रंट पर अद्भुत काम हुआ है। जयपुर में भी कई विकास कार्य हुए हैं। कोटा शहर की तर्ज पर अब जयपुर को भी सिग्नल फ्री बनाने की दिशा में काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य 2030 तक पूरे राज्य को ट्रैफिक लाइट फ्री बनाना है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को भी राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इसका वादा किया था जिसे अब भुला दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ से रामगंज होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक (2.85 किमी) चरण 1सी की आधारशिला रखी। 980 करोड़ रुपये की लागत वाला यह चरण दिल्ली रोड और आगरा रोड से जयपुर सीमा को सीधी और आसान कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

 जानें जयपुर के लिए क्या होगा खास

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जयपुर में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। सीतापुरा से अम्बाबाड़ी तक मेट्रो का दूसरा चरण पूरा करना भी हमारा सपना है। गहलोत ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें परिवहन को लेकर सामाजिक जिम्मेदारियां निभाती हैं। इसमें कोई फायदा या नुकसान नहीं देखा जाता। आज जयपुर मेट्रो में हर दिन 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। जब देश के अन्य बड़े शहरों में मेट्रो नहीं थी, तब हमने वर्ष 2009 में जयपुर मेट्रो की आधारशिला रखी। इसका काम भी रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जयपुर में करीब 2 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की वास्तुकला एवं संस्कृति को संरक्षित करते हुए सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किये जा रहे हैं। जयपुर के 7 सबसे व्यस्त चौराहों को सिग्नल फ्री किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज लक्ष्मी मंदिर तिराहा से होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)