Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसीएम गहलोत ने जतायी कोरोना केस बढ़ने की आशंका, वैक्सीन लगवाने की...

सीएम गहलोत ने जतायी कोरोना केस बढ़ने की आशंका, वैक्सीन लगवाने की अपील

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आगामी दिनों में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है।

सीएम गहलोत ने रविवार को ट्विट करके कहा कि यूरोप के देशों में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे अधिकांश मरीज वह हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए यहां भी लापरवाही बरतने के बजाय वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री बोले- किसान आंदोलन के बावजूद भाजपा कर रही बेहतर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का अनुमान है कि त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचने के लिए हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग, हाथ धोना इत्यादि का सख्ती से पालन करना चाहिए जिससे त्योहारों के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें