सीएम गहलोत ने विपक्ष के आरोपों पर दी सफाई, कहा-भीड़ इकठ्ठा न हो इसलिए बाहर नहीं निकलता

0
30

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोनाकाल के दौरान पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकलने के विपक्ष के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वे इसलिए बाहर नहीं निकल रहे क्योंकि अगर बाहर जाएंगे तो भीड़ इकठ्ठा होगी, लोग कहेंगे देखो खुद मुख्यमंत्री ही प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं, इसलिए उनके लिए तो समस्या हो गई है। गहलोत ने आम जनता और विरोधियों से ही पूछ डाला कि वे ही बताएं कि मैं क्या कंरू। गहलोत बुधवार को आवासन मंडल व नगरीय विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि दूसरी लहर के बाद अभी कोरोना के मामले कम है, लेकिन कोरोना गया नहीं है। लोगों ने तो समझ लिया कोरोना गया पर हमें पिछले अनुभवों से सीख लेनी होगी। चौदह अप्रैल तक कुछ नहीं था फिर चार-पांच दिन में केस एकाएक इतने बढ़ गए कि उसका किसी को अंदाजा ही नहीं था। देश भर में हाहाकार मच गया। सिफारिश के बावजूद लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री भी बाहर जाते हैं तो मैं उनसे भी कहता हूं कि सावधानी बरतना। उन्होंने कहा कि वे खुद पोस्ट कोविड समस्याओं से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-लोकसभा में हंगामे के कारण कम कामकाज होना चिंताजनकः ओम बिरला

सीएम ने सलाह देते हुए कहा कि एक्सपर्ट, विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी भी बोल रहे हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। उल्लेखनीय है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बांरा और झालावाड़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर बयान जारी मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाढ़ और अतिवृष्टि की मार से परेशान हाड़ौती की जनता खून के आंसू रो रही है और सरकार जयपुर के सिविल लाइन्स में चैन की नींद सो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)