पटियालाः मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित लोगों से किया अपना वादा निभाते हुए मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे के चेक सौंपे। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में विशेष गिरदावरी कराने के बाद मुआवजा तय किया गया था।
जमीनी हकीकत जानने की होगी कोशिश
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। मान ने कहा कि इस प्रयास के लिए राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जमीनी स्थिति का पता लगा रहे हैं और अब प्रभावित जिलों के लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश दिया गया है। भगवंत सिंह मान ने बताया कि अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी का काम 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-युवाओं से नौकरी के नाम ठगी करने वाले सात अपराधी गिरफ्तार, ऐसे बिछाते थे जाल
राज्य के लोगों को दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल, पशु, मकान या अन्य नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित लोगों को विशेष गिरदावरी के दायरे में लाया गया, ताकि इस नुकसान की भरपाई की जा सके। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि राज्य के 19 जिलों के 1495 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। भगवंत सिंह मान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पीड़ितों को एक-एक पैसा मुआवजा देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)