रेवाड़ी : रेवाड़ी के बीकानेर गांव में मंगलवार की शाम सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक पैथ लैब में छापा मारा। जांच में लैब पूरी तरह से अवैध पाई गई। टीम ने पैथ लैब से भारी मात्रा में एलोपैथी दवाएं बरामद की हैं, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बीकानेर में आयुष लैब खुली है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि यह लैब बिना अनुमति के चल रही है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मंगलवार की देर शाम लैब में छापा मारा। जांच में पता चला कि लैब खोलने के लिए संचालक द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अग्निशमन विभाग, प्रदूषण विभाग और जिला नगर योजनाकार विभाग से भी कोई एनओसी जारी नहीं की गई थी। सीएम फ्लाइंग ने लैब से लोगों की जांच रिपोर्ट भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें-अवैध शराब तस्करी में पकड़ा गया शख्स, बरामद हुई 5 हजार बोतलें, ऐसे देता…
इन रिपोर्ट्स पर किसी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं मिले। लैब संचालक ने खुद रिपोर्ट तैयार कर लोगों को दी जा रही थी। सीएम फ्लाइंग ने कई घंटे कार्रवाई की। पुलिस ने लैब से दवाइयां और मशीनें भी बरामद की हैं। जांच के लिए दवाओं के सैंपल भी भरे गए हैं। इसके बाद सदर थाने में लैब संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई। सदर थाना पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित लैब के संचालकों में हड़कंप मच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)