होली से पहले एक्शन में सीएम फ्लाइंग, छापेमारी कर पकड़ा मिलावटी सामान

0
34

 

भिवानी: भिवानी में सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर सस्ते के चक्कर में लोगों की सेहत से किए जा रहे बड़े खिलवाड़ का भंडाफोड़ किया है। टीम ने यहां दो लोगों को काबू कर बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी से लेकर पनीर, खोया, मटर, सोया चाप व दूध बरामद किया है।

यहां नया बाजार में पनीर की नई दुकान खुली है। दुकान की ओपनिंग के नाम पर 17 से 22 फरवरी यानि 6 दिन के लिए ऐसा ऑफर दिया गया कि लोगों की भीड़ नहीं टूटी, क्योंकि ओपनिंग के नाम पर यहां देसी घी, पनीर, खोया, सोया चाप, मलाई पनीर आदि खाने का सारा सामान बाजार रेट से आधे रेट पर दिया जा रहा था।

किसी ने नहीं सोचा कि आधे रेट पर मची ये लूट असल में मिलावट के चलते दी जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ यहां छापेमारी की। टीम के पहुंचने के बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई। टीम ने सभी चीजों के सैंपल लिए और दो लोगों को काबू कर अपनी जांच शुरू कर दी है। साथ ही यहां बरामद करीब 370 किलो ग्राम घी व पनीर को नष्ट किया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि यहां पर बहुत कम रेट पर घी बेचने की सूचना के आधार पर रेड की गई है। उन्होंने बताया कि घी व पनीर के सैंपल लिए है, जो दो लोग यहां मिले वो यूपी के ग़ाजियाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यहां बरामद घी और पनीर की गुणवत्ता ना के बराबर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)