Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रसीएम फडणवीस ने Solar Energy Projects को लेकर दिए ये निर्देश

सीएम फडणवीस ने Solar Energy Projects को लेकर दिए ये निर्देश

मुंबईः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं (Solar Energy Projects) के काम में तेजी लाते हुए गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृषि, बिजली उत्पादन, उद्योग और सेवा क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है।

Solar Energy क्षेत्र में बनना है आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में रविवार को मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऊर्जा क्षेत्र में महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए बिजली से जुड़ी सभी कंपनियों को बेहतर स्थिति में लाना है। उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमें भविष्य में ऐसी कंपनियों को सूचीबद्ध करने पर विचार करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-BPSC अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का मिला समर्थन

अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाली कंपनियों की शिकायतों को तय समय सीमा में हल करने के लिए जिला और मंडल स्तर पर प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्युत राज्य मंत्री एवं बोर्ड की उपाध्यक्ष मेघना बोर्डीकर, मुख्यमंत्री के सचिव श्रीकर परदेशी, कंपनी की प्रबंध निदेशक आभा शुक्ला, निदेशक लोकेश चंद्र, राधाकृष्णन बी, अनुदीप दिघे, स्वतंत्र निदेशक विश्वास पाठक, नीता केलकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें