प्रदेश

Punjab: भू-जल के गिरते स्तर पर सीएम ने जताई चिंता, की ये अपील

  punjab-CM Mann targeted the central government चंडीगढ़: पंजाब (punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मान ने भूमिगत जल की बजाय नहरी पानी का समुचित प्रयोग करने की अपील की है। गुरुवार को यहां एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के कारण फाजिल्का जिले के दूरदराज के इलाकों में पहले ही पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के नरमा किसानों को एक अप्रैल से नहरी पानी देने का वादा किया था और उनके खेतों में समय पर पानी पहुंचाकर यह वादा पूरा किया गया है। मुख्यमंत्री ने जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जहां तक ​​भूजल की बात है, राज्य के लगभग सभी प्रखंड डार्क जोन में हैं। मान ने कहा कि खेती के लिए पानी के अंधाधुंध दोहन के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति को तत्काल रोकने की जरूरत है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इसलिए नहरी पानी का समुचित उपयोग कर भूजल पर बोझ को कम किया जा सकता है। यह भी पढ़ेंः-मंडावली मंदिर विध्वंस मामले में AAP के आरोप पर बोली बीजेपी- LG नहीं, केजरीवाल जिम्मेदार मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भूजल को बचाने के लिए नहरी पानी का अधिकतम उपयोग करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में फिलहाल नहरी पानी का 33 फीसदी से 34 फीसदी ही इस्तेमाल हो रहा है और आने वाले दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि अगर पंजाब पहले चरण में नहरी पानी का इस्तेमाल 60 फीसदी बढ़ा दे तो कुल 14 लाख में से करीब चार लाख ट्यूबवेल बंद हो सकते हैं, जिससे पानी बचाने में मदद मिलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)