MP: CM डॉ. यादव ने “विश्व पर्यावरण दिवस” पर की पर्यावरण संरक्षण की अपील

0
7
World Environment Day

Bhopal: देशभर में आज यानी 5 जून को “World Environment Day” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है। साथ ही “जल गंगा संवर्धन अभियान” से भी जुड़ने का आग्रह किया है।

एक्स पर पोस्ट कर किया अपील 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लोगो से अपील किया कि, ” पर्यावरण बचाएं, जीवन बचेगा… समस्त देश व प्रदेश वासियों को “ World Environment Day ” की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं! पर्यावरण संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि आज के समय की मांग है। आइये, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि, जल बचाकर, हरित ऊर्जा का उपयोग कर तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर हम अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखेंगे।”

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: नौतपा के बाद लोगों को गर्मी से मिली राहत, प्रदेश के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट

साथ ही मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “मध्यप्रदेश सरकार भी इसी दिशा में प्रदेश में नदी, कुएं, तालाब, बावड़ी और अन्य जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” आज से शुरु कर रही है। प्रदेश में 5 से 16 जून तक चलने वाले इस अभियान से जुड़कर आप भी पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण में अपना योगदान दीजिये।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)