CM धामी ने डोईवाला में किया जल उत्सव का उद्घाटन, जलवायु परिवर्तन पर जताया ध्यान

0
42
cm-dhami

डोईवाला: उत्तराखंड में इस साल गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहाड़ और मैदान दोनों जगह भीषण गर्मी पड़ रही है। इंसान ही नहीं, बल्कि मूक जानवरों का भी गर्मी से बुरा हाल है। इस साल पहाड़ों में भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। इस वजह से पहाड़ों पर भी राहत नहीं मिल रही है। प्राकृतिक जलस्रोत और भूमिगत जल के सूखने से पेयजल की समस्या भी शुरू हो गई है।

जल उत्सव की हुई शुरुआत

इस समस्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता दिखाई है। शुक्रवार को सीएम धामी ने डोईवाला में जल उत्सव की शुरुआत की और जल संरक्षण और जल संवर्धन पर जोर दिया। सीएम ने डोईवाला के कालूवाला में सोंग नदी पर बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया। धामी ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर पहुंचकर सबसे पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्री कालू सिद्ध बाबा से प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई हेड का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें-नागपुर फैक्ट्री विस्फोट पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता, नितिन गडकरी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने सिंचाई हेड के निर्माण से सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है, हमारे पुराने जल स्रोत सूख रहे हैं, यह आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है।

सीएम ने पौधारोपण भी किया

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और जल संरक्षण व संवर्धन कर हम प्रकृति को बचा सकते हैं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालूवाला स्थित कालू सिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की और पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)