Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM Dhami ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन, कहा- विकास के...

CM Dhami ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन, कहा- विकास के लिए बहुमत…

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कोटद्वार के मालवीय उद्यान में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। ​​मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास ठप हो गया था और जनता योजनाओं के लाभ से वंचित थी।

Pushkar Singh Dhami ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ और निजी हितों के लिए जनता के हितों की अनदेखी की। उन्होंने विश्वास जताया कि निकाय चुनाव में भाजपा का भारी बहुमत से बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लालची पार्टी है। यह अपने निजी हितों और स्वार्थ के लिए सत्ता में आना चाहती है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रीय हितों की भी बलि देने से पीछे नहीं हटते। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं, उसे सिद्ध भी करते हैं। हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है उसका लोकार्पण हम अवश्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ेंः-Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के करीबियों के आठ ठिकानों पर ED का छापा

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडौन क्षेत्र के विधायक महंत दिलीप रावत, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, चुनाव प्रभारी राकेश, विपिन कैंथोला, ऋषि कंडवाल, सुमवंत कोटनाला, आशा बनियाल, मोहन नेगी, शांतुन रावत, सुरेंद्र आर्य, पवन वर्मा, संजय रावत, हरीश सिंह, सिमरन, उमेश त्रिपाठी, राजगौरव नौटियाल, जंग बहादुर, जगमोहन रावत आदि कई लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें