Friday, April 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी बोले-कोरोना महामारी में समाज के हर वर्ग को दी गई...

सीएम धामी बोले-कोरोना महामारी में समाज के हर वर्ग को दी गई राहत

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का एक साथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने 33717 कार्यकर्ताओं को दिसम्बर माह के लगभग 24 करोड़ रुपये मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया। जिसमें 14495 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 9300 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 13.48 करोड़ एवं 1426 सहायिकाओं को 5250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 7.5 करोड़ और 4957 मिनी कार्यकर्ताओं को 6250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 3 करोड़ का भुगतान किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से हर वर्ग के लोगों को राहत देने का कार्य किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर को प्रोत्साहन राशि भी दी गई। राज्य में सीमित संसाधन होने एवं कोविड के कारण राजस्व में वृद्धि न होने के बावजूद भी समाज के हर वर्ग को राहत देने के प्रयास किये गये हैं। लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से समय पर भुगतान किया जा रहा है। स्वास्थ्य, चिकित्सा, संस्कृति, परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों की हर संभव मदद की गई। जन समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये गये हैं। समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने ऑनलाइन जुड़ते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की रीढ़ हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि भी की है। विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3067 लाभार्थियों को रुपये 3000 प्रति लाभार्थी की दर से माह जनवरी के लिए कुल 92 लाख का ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। आंगनबाड़ी कार्मिक संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1800, 1500 एवं 1500 की वृद्धि की गई है। जिसके पश्चात उत्तराखंड देश में आंगनबाड़ी कार्मिकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला तीसरा राज्य हो गया है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों के मौसम में बनायें गाजर का गर्मागर्म सूप, जानें रेसिपी

कोरोना काल में आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव से किये गए कर्तव्य पालन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रियान्वयन के लिए समस्त 33717 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को 200 प्रति कार्मिक की दर से कुल 6.74 करोड़ का ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आंगनबाड़ी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत कोरोना के बचाव एवं रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास करने वाली कार्यरत कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 5 माह तक 2000 रुपये प्रतिमाह धनराशि के भुगतान की घोषणा की गई थी। जिसका क्रियान्वयन करते हुए माह सितंबर की प्रोत्साहन राशि अक्टूबर में, माह अक्टूबर की राशि नवंबर में, माह नवंबर की राशि दिसम्बर में तथा माह दिसम्बर की प्रोत्साहन राशि आज कार्यक्रम के दौरान हस्तांतरित की गई। इसी प्रकार माह जनवरी की धनराशि फरवरी में हस्तांतरित की जाएगी। डीबीटी के माध्यम से इस धनराशि का हस्तांतरण इंडसइंड बैंक के सहयोग से किया गया ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें