Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM Dhami बोले- बीजेपी ने जीता 2027 का सेमीफाइनल, कांग्रेस मुकाबले से...

CM Dhami बोले- बीजेपी ने जीता 2027 का सेमीफाइनल, कांग्रेस मुकाबले से बाहर

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव को 2027 का सेमीफाइनल बताने वाला विपक्ष यह बाजी हारकर मुकाबले से बाहर हो चुका है और यह हार भी क्षेत्रवाद, जातिवाद और दुष्प्रचार के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को करारा जवाब देकर अपनी मंशा साफ कर दी है कि उसका वोट विकास के साथ है।

कांग्रेस को मिली कर्मों की सजाः CM Dhami

भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह विकास और सनातन के साथ केदारवासियों की जीत है और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की जीत है, जिन्होंने केदार घाटी में 2013 के बाद बाबा के धाम को भव्य और दिव्य बनाया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव ने सरकार पर निराधार आरोप लगाने वाली कांग्रेस को उसके क्षेत्रवाद, जातिवाद के साथ दुष्प्रचार जैसे जहरीले कृत्यों की सजा दी है।

सरकार तेजी से बढ़ाएगी रोजगारः CM Dhami

धामी ने कहा कि कांग्रेस ने जो किया था, उसका इनाम जनता ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की ऐतिहासिक जीत से लौटा दिया है और कांग्रेस को करारा तमाचा मारा है। धामी ने कहा कि अब वह इस अध्याय को बंद कर केदारनाथ के विकास की ओर कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि केदारघाटी में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार अब तेजी से आगे बढ़ेगी। मातृ शक्ति के उत्पादों को विश्वस्तरीय मंच दिया जाएगा। सरकार केदारनाथ में विज्ञान केंद्र खोलने जा रही है और कई सरकारी आदेश पारित हो चुके हैं, उन्हें धरातल पर लाने की दिशा में काम किया जाएगा। स्थानीय लोगों से सलाह मशविरा कर केदारनाथ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Gopeshwar News: टीकाकरण को लेकर चलाया गया महाअभियान, अभिभावकों को किया गया जागरुक

इससे पहले केदारनाथ उपचुनाव समेत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में शानदार जीत का जश्न मनाते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विजय यात्रा निकाली। सर्वे चौक से लेकर बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का जगह-जगह स्वागत किया। वहीं, प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य और जबरदस्त स्वागत किया गया। केदारनाथ की जीत से अभिभूत कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और खूब नारेबाजी और आतिशबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचते रहे और प्रधानमंत्री मोदी, सीएम धामी और पार्टी समेत बाबा केदार के लिए जोरदार नारे लगाते रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें