spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसीएम धामी ने शिमला में किया रोड शो, बोले- उत्तराखंड की तरह...

सीएम धामी ने शिमला में किया रोड शो, बोले- उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता भी तोड़ेगी मिथक

शिमला: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला में भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के समर्थन में रोड शो किया। धामी ने प्रवासी उत्तराखंडी समाज एवं प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। याद रहे शिमला शहर में उत्तराखंड के मतदाताओं की अच्छी संख्या है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमाचल एवं उत्तराखंड दो अलग राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के रीति-रिवाज, संस्कृति एक जैसी है। यहां के लोगों के दिल आपस में जुड़े हुए हैं।

धामी ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से हम कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिये मानसण्ड मंदिर माला मिशन पर भी काम कर रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड एवं हिमाचल सैनिक बहुल प्रदेश हैं। यहां के जवान देश की सीमाओं में रात-दिन मां भारती की सेवा कर रहे हैं। हमारी सेना का इतिहास वैभवशाली रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गोली का जवाब गोली से देने का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Himachal Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता…

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से अपने जन्मदिन, त्योहार एवं विशेष दिनों को सेना के साथ मनाया है। उन्होंने कहा शिमला शहर एवं हिमाचल की समस्याओं का समाधान जयराम की सरकार द्वारा किया गया है। जिस पर जनता निश्चित रूप से अपनी मोहर लगाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि संजय सूद शिमला की प्रत्येक समस्या को खत्म करेंगे। उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता भी राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार लाकर मिथक तोड़ने का काम करेगी। इस दौरान शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें