Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण, राहत बचाव...

CM धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण, राहत बचाव कार्यों का लिया जायजा

Uttrakhand News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

साथ ही उन्होंने आपदा की वजह से क्षतिग्रस्त मार्गों और पुलों को ठीक करने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। सीएम धामी ने दावा किया कि, सरकार जल्द से जल्द केदारनाथ यात्रा मार्ग को फिर से संचालित करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण

बता दें, सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हवाई निरीक्षण का एक वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों एवं पुलों को ठीक करने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार जल्द से जल्द श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को पहले की तरह संचालित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।”

राहत-बचाव कार्य में जुटी सरकार 

बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई इलाके आपदा से प्रभावित हैं। भूस्खलन, नदियों के उफान पर होने और सड़कें ध्वस्त होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। सीएम धामी ने भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील्स पर भड़के Ram Gopal Yadav, राज्यसभा में उठाया सवाल

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग भी शामिल है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए धामी सरकार ने यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इसके साथ ही सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहें और सरकार के निर्देशों का पालन करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें