आपदाओं का प्रभाव कम करने को हमने पहाड़ों में तैयार की सुविधाएंः CM Dhami

47

CM Dhami attended the Global Disaster Management Conference: मुख्यमंत्री गुरुवार देर शाम देहरादून में छठे वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपदा को रोक तो नहीं सकते लेकिन तकनीक और सिस्टम के जरिए पहले इसकी पहचान कर इसके प्रभाव को कम जरूर कर सकते हैं।

कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस वैश्विक सम्मेलन में पहुंचे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी के साथ ही दुनिया भर के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस चार दिवसीय विश्व स्तरीय कॉन्फ्रेंस को बहुत उपयोगी बताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों, संस्थान से जुड़े लोगों और सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न प्रतिभागियों के साथ पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने और पर्यावरणीय प्रभावों के बारे में समाज में जन जागरूकता पैदा करने के प्रयासों से संबंधित शपथ भी ली। दैनिक जीवन में। इस अवसर पर उत्तराखंड की विभिन्न लोक संस्कृतियों की जीवंतता का भी प्रदर्शन किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपदा की समय रहते पहचान कर प्रोएक्टिव एप्रोच से उसके प्रभाव को कम करने में सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमने पहाड़ों में स्वास्थ्य, हेली सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं तैयार की हैं ताकि आपदाओं में कम से कम लोग प्रभावित हों।

ये भी पढ़ें..उमा भारती ने कहा- सीएम पद छोड़ने के बाद हो गई थी मेरी घेराबंदी

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी ने कहा कि उत्तराखंड और अंडमान और निकोबार दोनों आपदाओं के मामले में बहुत करीब हैं। हमारे अंडमान और निकोबार में हमें सुनामी और तूफान आते हैं, जबकि उत्तराखंड में हमें भूस्खलन, बारिश जैसी आपदाएं मिलती रहती हैं। आज के समय में हमारे पास कई ऐसी तकनीकें और नए सिस्टम हैं जो आपदा से पहले ही हमें अलर्ट जारी कर देते हैं। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सचिव आपदा प्रबंधन रणजीत सिन्हा, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, ग्राफिक एरा के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)