Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसीएम देवेंद्र फडणवीस ने कंगना रनौत को Film Emergency के लिए दी...

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कंगना रनौत को Film Emergency के लिए दी बधाई

Film Emergency : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखी। मंच पर पहुंचे और आपातकाल का सत्य दिखाने के लिए रनौत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, मैं कंगना रनौत को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं कि, इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने फिल्म बनाई। आपातकाल वह समय था, जब सभी लोगों के मानवाधिकार छीन लिए गए थे। मुझे अब भी याद है जब अपने पिता से मिलने मैं जेल जाता था। मेरे पिता आपातकाल के दौरान जेल में थे और मैं केवल पांच वर्ष का था।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की फिल्म की सराहना       

उन्होंने आगे कहा कि, इमरजेंसी के दौर को कंगना रनौत ने फिर से एक बार फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच लाया है। कंगना जी का फिल्म में रोल सराहनीय है। हमारे लिए वैसे इंदिरा जी तो बहुत बड़ी थीं, वो देश के लिए नेता थीं लेकिन उस दौर में हमारे लिए विलेन थीं। मुझे लगता है कि, इमरजेंसी हमारे देश के इतिहास में काली रात है, उस सच्चाई को देशवासियों तक पहुंचाना जरूरी है। मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी को आपातकाल की सच्चाई मालूम होनी चाहिए।

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म  

भारत के सिनेमाघरों में इमरजेंसी 17 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होगी। कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इमरजेंसी, 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: झारखंड में बदलेगी भूमि राजस्व की व्यवस्था, बार कोड से कटेगी लगान रसीद

 रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म इमरजेंसी    

रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में है। कंगना रनौत की फिल्म को लेकर कांग्रेस ने पहले ही कई सवाल उठाए हैं, तो वहीं पंजाब में एसजीपीसी ने फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें