
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल और परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेण्ड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल की जयंती पर नमन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना कर प्रवासी भारतीयों को भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान हेतु प्रेरित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल जी की जयंती पर कोटिशः नमन् करता हूं। आपके प्रखर विचार सदैव मातृभूमि की सेवा के विचारों को पुष्पित पल्लवित करते रहेंगे।”अरुण खेत्रपाल की जयंती पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “1971 के युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर 21 वर्ष की आयु में बलिदान देने वाले, परमवीर चक्र से सम्मानित, सेकेण्ड लेफ्टिनेन्ट अरुण खेत्रपाल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं! आप जैसे सपूतों के शौर्य, साहस से मां भारती का मस्तक सदैव गर्व से ऊंचा रहा है और रहेगा।”
ये भी पढ़ें-भोपाल दौरे पर थरुर, बोले- खड़गे कांग्रेस व देश के लिए…
वहीं, दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि “भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक, श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं! राष्ट्र की उन्नति, किसानों व अंत्योदय के उत्थान के आपके पुनीत प्रयासों को हम सब पूर्ण करने के लिए संकल्पित हैं।”
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…