spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़सद्भावना दिवस पर सीएम भूपेश ने हितग्राहियों को ट्रांसफर किए 2055.60 करोड़...

सद्भावना दिवस पर सीएम भूपेश ने हितग्राहियों को ट्रांसफर किए 2055.60 करोड़ रुपये

cm-bhupesh

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. कार्यक्रम में सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शहरी विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आदिवासी विकास मंत्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोद्वी नेताम, लोकसभा सांसद दीपक बैज और छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव, विधायक और कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1810 करोड़ रूपये का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है।

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया. इस राशि को मिलाकर अब तक योजना के 5.6 लाख लाभार्थियों को 758.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: क्रेशर प्लांट में बड़ा हादसा, ऑपरेटर के ऊपर गिरा पत्थर, मौत

राजीव युवा मितान क्लब एवं गोधन न्याय योजना

कार्यक्रम में बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ‘राजीव युवा मितान क्लबों’ को 66.21 करोड़ रुपये की राशि भी हस्तांतरित की. युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रदेश में गठित 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया।

मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना

कार्यक्रम में बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ‘मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना’ के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इस राशि को मिलाकर 6,111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय त्योहार मनाने के लिए 6.11 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें