रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती (Rajiv Gandhi Birth Anniversary) के अवसर पर आज 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजना के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा सांसद दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण, संसदीय सचिव, विधायक, अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) कार्यक्रम में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘‘ के हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त के रूप में 1810 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Chunav 2023: कांग्रेस ने गठित की PAC, कुमारी शैलजा बनीं अध्यक्ष
इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह CM Bhupesh Baghel ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करेंगे। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)