प्रदेश छत्तीसगढ़

रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे CM भूपेश बघेल, तैयारियां पूरी

cm-bhupesh-baghel रायपुर: प्रदेश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्री, संसदीय सचिव और विधायक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे।

16 को सीएम करेंगे युवाओं से संवाद

जगदलपुर जिला प्रशासन ने युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के युवाओं से मुलाकात के लिए निमंत्रण जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम का दिन, तारीख और स्थान का उल्लेख किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद 16 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं से मुलाकात करेंगे। bhent-mulakat-jagdalpur ये भी पढ़ें..स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान युवाओं से मिलने के लिए धरमपुरा स्थित पीजी कॉलेज के मैदान को चुना गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) यहां दो घंटे तक युवाओं के साथ रहेंगे और उनसे सीधे वन टू वन बात करेंगे और युवाओं की समस्याओं को जानने के साथ ही उनका नजरिया भी जानेंगे। ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं की सूची भी तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)