प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

‘खतरनाक है वाट्सएप यूनिवसिर्टी’, क्रिएटर्स से मिले CM भूपेश, दी नसीहत

chhattisgarh kaka-meets-creators रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार शाम सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Chhattisgarh Social media creators) से मुलाकात की। राजधानी रायपुर के एक होटल में 'काका मीट क्रिएटर्स' कार्यक्रम में वे प्रदेशभर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Chhattisgarh Social media creators) से रूबरू हुए। इस दौरान सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने मुख्यमंत्री से कई दिलचस्प सवाल भी पूछे और मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में उनका जवाब भी दिया। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के सोशल मीडिया क्रिएटर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने बनाई पहचान

'काका मीट क्रिएटर्स' में सीएम ने कहा कि कला-संस्कृति, मनोरंजन, खान-पान, पर्यटन, बोली-भाषा, रेडियो, वन्य जीवन, रोमांच, सूचना, फोटो-वीडियोग्राफी समेत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने अपनी रचनात्मकता से खास पहचान बनाई है। प्रभावशाली लोग और यूट्यूबर्स बड़ी संख्या में मौजूद थे और उत्साह साफ झलक रहा था। मुख्यमंत्री टेबल-दर-टेबल रचनाकारों तक पहुंचे और उनसे बातचीत की। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: मोहन मरकाम ने ली मंत्रिपद की शपथ, बोले- समय कम है, लेकिन…

‘आज हर कोई पत्रकार’

क्रिएटर्स के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर किसी के पास मोबाइल फोन है। सारी ख़बरें आपके हाथ में हैं। स्मार्ट फोन रखने वाला हर व्यक्ति आज पत्रकार बन गया है। जो पढ़ना-लिखना नहीं जानता, वह भी पैर खींचता है, इसीलिए अच्छे लोगों ने लिखना बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौर में व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी बहुत खतरनाक है। इंसान पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत और तपस्या करके अपना एक व्यक्तित्व बनाता है, लेकिन व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी लगाम लगाती है। व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लोगों की कोई विश्वसनीयता नहीं है. वे नेहरू के बारे में भी ग़लत बातें प्रचारित करते हैं। सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा मंच है, इसकी भूमिका रचनात्मक होनी चाहिए। सीएम ने इस मौके पर क्रिएटर्स (Chhattisgarh Social media creators) से अपने छत्तीसगढ़िया कल्चर को बढ़ावा देने की अपील भी की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)