Durg: ‘कका अभी जिंदा हैं’, युवाओं से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की भेंट-मुलाकात

20

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की संभाग मुख्यालय के युवाओं से मुलाकात-मुलाकात जारी है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दुर्ग संभाग के युवाओं से मिलन समारोह स्थल जुबली स्टेडियम, सेक्टर-6, भिलाई पहुंचे।

मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं से मुलाकात-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री के आगमन से युवाओं का उत्साह दोगुना हो गया. धूमल और बैंड की धुन पर उत्साहित युवाओं के काका काका के जयकारों से जुबली स्टेडियम गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत ‘काका अभी जिंदा हैं’ कहकर की।

bhent-mulakat-durg

युवाओं का सपना ही सरकार का सपना

मुख्यमंत्री भूपेश (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि कुछ युवाओं ने अपनी आकांक्षाएं व्यक्त कीं। उनका जो सपना है, वही हमारे पुरखों का भी सपना था। सरकार का भी यही सपना है। हमारी सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपये डालने का काम किया। इससे मंदी नहीं आई। यूनिवर्सिटी खोली, 4 मेडिकल कॉलेज खोले। वे जहां भी बैठक के लिए जाते थे, वहां दो मांगें होती थीं कि स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलें और बैंक खोलें। इतने साल हो गए कि अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज नहीं थे। हमने 10 कॉलेज खोले, आगे भी खुलेंगे।

ये भी पढ़ें..CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ की पहचान विशिष्ट संस्कृति

अब छत्तीसगढ़ की पहचान हमारी विशिष्ट संस्कृति से है। चाहे वह आदिवासी परंपरा हो, राम वन पथ गमन हो, कबीर सरोवर हो या बाबा घासीदास के पवित्र स्थानों से जुड़े स्थानों का विकास हो। 1 मई को बासी बोरियां खाईं तो सभी ने खा लीं। अब शिक्षा और संस्कृति से परिपूर्ण भविष्य नई पीढ़ी का होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)