रायपुर: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि किसी पर दबाव डालकर या मारपीट कर उसके खिलाफ बयान दिलवाना और उसकी प्रतिष्ठा धूमिल करना आसान है।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी से बयान मिले कि प्रधानमंत्री ने रिश्वत ली है तो क्या वह प्रधानमंत्री से पूछताछ करेंगे? उन्होंने कहा कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ इस मामले में इससे बदतर स्थिति क्या हो सकती है? ईडी के दावे पर उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इसे चुनावी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अगर वे देश के सबसे बड़े व्यक्ति का नाम लेंगे और कहेंगे कि पैसा दिया गया तो क्या सबूत मांगा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस अध्यक्ष बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट, खुद को ठगा महसूस कर रहे नौजवान
गौरतलब है कि ईडी ने दावा किया है कि असीम दास से पूछताछ के दौरान मिले फोन की जांच और महादेव नेटवर्क के प्रमोटर शुभम सोनी द्वारा भेजे गए ई-मेल की जांच से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। महादेव ऐप के प्रमोटर पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ईडी ने कहा है कि यह जांच का विषय है।
महादेव ऐप आईडी मामले में ईडी ने दुर्ग के कांस्टेबल भीम सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके ठिकानों से 7 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। वहीं, 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑनलाइन अकाउंट सीज किए गए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)