Home राजस्थान रक्षाबंधन पर CM भजनलाल की अनोखी पहल, प्रदेश की वीरांगना बहनों के...

रक्षाबंधन पर CM भजनलाल की अनोखी पहल, प्रदेश की वीरांगना बहनों के लिए किया ये काम

Chief Minister Bhajan Lal Sharma

Rakshabandhan 2024 , राजसमंद: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रक्षाबंधन के मौके पर अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने प्रदेश की बहादुर बहनों को राखी भेजी। राजस्थान के राजसमंद निवासी नारायण लाल गुर्जर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शहीद की बहादुर पत्नी मोहिनी देवी गुर्जर को राखी भेजी। इस दौरान उन्होंने उपहार स्वरूप नारियल, मिठाई, शॉल और नकदी भी भेजी।

रक्षाबंधन पर शहीद की पत्नी को भेजा उपहार

राजसमंद के कुंवारिया कस्बे के पास बिनौला गांव निवासी नारायण लाल गुर्जर छह साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रक्षाबंधन के मौके पर शहीद की बहादुर पत्नी मोहिनी देवी को उपहार भेजा। रविवार को कुंवारिया तहसीलदार ललित कुमार यादव और कई कर्मचारियों ने मोहिनी देवी के निवास पर जाकर मुख्यमंत्री का उपहार भेंट किया।

ये भी पढ़ेंः- Kedarnath Dham: देर रात को मनाया जायेगा भतूज अन्नकूट पर्व , भगवान केदारनाथ को लगेगा उबले चावलों का भोग

भू अभिलेख निरीक्षक हरलाल पूर्बिया ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहीद जवानों के घर राखी का त्यौहार खुशी से मनाया जाए। इस पर कर्मचारियों ने वीर पत्नी को शॉल व प्रशस्ति पत्र के साथ 2100 रुपए नकद भेंट किए। इस दौरान उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, तहसीलदार ललित कुमार यादव, सरपंच रामलाल गुर्जर, पटवारी भूरा लाल मीना, भामाशाह भेरूलाल पोखरना, समाजसेवी भंवर लाल गुर्जर, चिराग सोनी, मांगीलाल पालीवाल, शहीद सैनिक की बेटी हेमलता समेत कई लोग मौजूद रहे।

राज्य की महिलाओं के के लिए मुफ्त यात्रा

रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। इस खास मौके पर राज्य सरकार ने राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा भी दिया है। इसके तहत रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाएं पूरे प्रदेश में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version