Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशCM Bhajanlal Sharma बोले- विजनरी लीडरशिप देश में विकास को मिली गति

CM Bhajanlal Sharma बोले- विजनरी लीडरशिप देश में विकास को मिली गति

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश को सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों की 12 हजार करोड़ रुपये की 25 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में राजस्थान के जयपुर, बाड़मेर और फालना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी वर्चुअली शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री आवास से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

हर क्षेत्र में हो रहा विस्तारः CM Bhajanlal Sharma

इस दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण पर फोकस कर रही है। हम बीमारी की रोकथाम, बीमारी की समय पर पहचान, मुफ्त और सस्ता इलाज, छोटे शहरों में भी बेहतरीन इलाज की सुविधा, डॉक्टरों की कमी को दूर करना और स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक के विस्तार के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे।

देश के विकास को मिली अभूतपूर्व गति

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियान जैसे फिट इंडिया मूवमेंट, स्वच्छ भारत अभियान, हर घर नल जल से न केवल स्वच्छता बढ़ी है बल्कि बीमारियों को फैलने से भी रोका है। मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी पहलों से हमारे अन्नदाताओं का आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना ने स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। इसके अलावा हमने एक दर्जन से अधिक स्थानों को रामायण सर्किट से जोड़ा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-उद्धव के बाद चुनाव आयोग ने ली गडकरी, अजित पवार, सीएम शिंदे और नाना पटोले के हेलीकॉप्टर की तलाशी

उन्होंने कहा कि हम ‘विकास के साथ-साथ विरासत’ की सोच के साथ काम कर रहे हैं। इसी क्रम में विभिन्न भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें वादों और दावों में उलझी रहती थीं, लेकिन हम अपने द्वारा किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। सड़क, ऊर्जा, चिकित्सा, उद्योग, बिजली, पानी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी विकास सूचकांकों में भारत दुनिया में मजबूती से आगे आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें