Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़आज कृषि महाविद्यालय की सौगात देंगे सीएम बघेल, शिक्षकों का करेंगे सम्मान

आज कृषि महाविद्यालय की सौगात देंगे सीएम बघेल, शिक्षकों का करेंगे सम्मान

agriculture-college.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा (पाटन) के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे। यह कॉलेज 11.76 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस मौके पर बघेल बृहद कृषक सम्मेलन में भी शामिल होंगे। शिक्षकों का सम्मान भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर और स्कूल शिक्षा मंत्री रविद्र चौबे विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन) लगभग 87 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। यहां कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए नया महाविद्यालय भवन सभी शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ 25 लाख रुपये है। यहां कृषि शिक्षा एवं शोध कार्य के लिए स्मार्ट क्लास रूम, वाई-फाई एवं इंटरनेट, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेल-कूद, एनएसएस, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। कृषि क्षेत्र में शोध के लिए 72 एकड़ में कृषि प्रक्षेत्र विकसित किया गया है, जहां हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें..Dumri By Election 2023: नक्सल प्रभावित इलाकों के वोटरों में गजब का उत्साह, 9 बजे तक 11.4% मतदान

कॉलेज परिसर में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से टिशू-कल्चर प्रयोगशाला का निर्माण किया गया है। यहां टिशू कल्चर के जरिए केला, गन्ना, बांस, गुलाब समेत अन्य पौधे उगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड के सहयोग से लगभग 2.37 करोड़ रूपए की लागत से कृषक प्रशिक्षण के लिए बीज भण्डार गृह, कार्यान्वयन शेड एवं कृषक विश्राम गृह का निर्माण किया गया है। 32.93 लाख रुपये की लागत से 200 मीट्रिक टन क्षमता वाले तीन उर्वरक गोदामों का भी निर्माण किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें