लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम, इस सेवा का किया शुभारंभ

0
13

 

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब लोगों को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का प्रथम चरण प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ, जिसमें पदाधिकारियों ने गाँव-गाँव, वार्ड-दर-वार्ड जाकर जन-कार्य किया तथा पात्र लोगों को सरकारी योजनाएं।

इस दौरान प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से 83 लाख नये हितग्राहियों के नाम जोड़े गये। आज यानी बुधवार से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि गांव-गांव जाकर जन कार्य करेंगे। 16 से 31 मई तक पूरे प्रदेश की हर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को अलीराजपुर जिले के जोबट में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री लोक सेवा अभियान 2।0 का शुभारंभ किया। साथ ही 332 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया।

हर महीने प्यारी बहनों को मिलेंग रुपए

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना में अगले महीने की 10 तारीख से हर महीने बहनों को उनके खातों में 1000 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ाकर 1000 रुपये की जाएगी। अब बूढ़ी सास-बहू दोनों को 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। गरीब किसान के पति को भी किसान सम्मान निधि और किसान-कल्याण योजना से एक वर्ष में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार गरीबों को मुफ्त राशन, घर, दवाइयां मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए प्लॉट दिए जा रहे हैं।

शिक्षा पर खास ध्यान दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई, उनकी उच्च शिक्षा और उसके बाद रोजगार की व्यवस्था कर रही है। मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की फीस सरकार भर रही है। राज्य में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री कौशल अर्जन योजना के तहत शिक्षित युवाओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी।

नर्मदा नदी का पानी अलीराजपुर से जोबट लाया जाएगा

उन्होंने कहा कि अलीराजपुर जिले में पानी की समस्या के समाधान के लिए नर्मदा का पानी अलीराजपुर से जोबट लाया जायेगा। क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। हाल ही में जिले में 22 रोड, 12 बैराज और पांच सीएम राइज स्कूल बनाए गए हैं। उन्होंने जोबट नगर पालिका के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। साथ ही जोबट सिविल अस्पताल का नाम अमर शहीद चीतू किरार के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुराने पंचायत भवन कार्यालय व परिसर को खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Whatsapp को राजीव चंद्रशेखर की चेतावनी, गोपनीयता को लेकर कही ये बात

 आवासीय भूमि अधिकार पत्र का वितरण

मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर जिले के रिंगोल गांव का दौरा किया और स्वयं स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी। पराथी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाएं जमीनी स्तर पर आकार ले रही हैं। ग्राम रिंगोल में स्वतंत्रता सेनानी पराठी भाई जादव का एक सुंदर स्मारक बनकर तैयार है। हमारी सरकार जनहित के कार्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को सहेजने का कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री लोक सेवा अभियान 2.0 में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास का वितरण किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)