Punjabi Bagh Flyover: राजधानी की जनता को दिल्ली सरकार की ओर से एक और फ्लाईओवर का तोहफा मिला है। दिल्ली की सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) ने गुरुवार को पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है। इस फ्लाईओवर से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला और मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल भी मौजूद रहे।
Punjabi Bagh Flyover की लंबाई 1.1 किलोमीटर
इस मौके पर दिल्ली की आतिशी ने कहा कि यह सिर्फ पंजाबी बाग और उसके आसपास के इलाकों के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली के लोगों के लिए तोहफा है। यह रिंग रोड का खास हिस्सा है। यहां लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान होते थे। उन्होंने कहा कि लोग सोचते थे कि कोई दूसरा रास्ता लिया जाए क्योंकि पंजाबी बाग और मोती बाग की तरफ इतना ट्रैफिक और जाम रहता है कि लोगों का सफर कई घंटों में पूरा होता था। उन्होंने कहा कि आज हम इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं। जिसकी लंबाई 1.1 किलोमीटर है। यह नजफगढ़ ड्रेन से ईएसआई अस्पताल को पार करता है।
Punjabi Bagh Flyover: 3 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
सीएम आतिशी ने कहा कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर खुलने से लोगों को तीन रेड लाइट पर ट्रैफिक जाम में फंसने से राहत मिलेगी। यह फ्लाईओवर एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह फ्लाईओवर 1.1 किलोमीटर लंबा है। इस फ्लाईओवर का लाभ हर दिन करीब 3 लाख लोगों को मिलेगा। इस फ्लाईओवर से एक साल में 11 लाख लीटर पेट्रोल व डीजल की बचत होगी। जितना पेट्रोल व डीजल बचेगा, उतनी ही दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। आतिशी ने कहा कि इस एक फ्लाईओवर का निर्माण 65 हजार पेड़ लगाने के बराबर है।
केजरीवाल के काम की जमकर की तारीफ
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जितने फ्लाईओवर बनवाए हैं, उतने किसी सरकार ने नहीं बनवाए। आप सरकार ने दिल्ली में 39 फ्लाईओवर बनवाए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह 39वां फ्लाईओवर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेट्रो का 4.50 किलोमीटर विस्तार किया है। 10,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई गईं, 6,800 किलोमीटर से अधिक सीवर पाइपलाइन बिछाई गईं और लगभग 4,000 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई।
ये भी पढ़ेंः- Gwalior News : महिलाओं को सौंपी गई नई जिम्मेदारी , पेट्रोल भरने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के सभी डार्क स्पॉट समाप्त कर दिए गए और चार लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर की लागत 352 करोड़ रुपये रखी गई थी। काम पूरा होने और सभी भुगतानों के बाद लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत हुई है, जिसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इसे बनाने के लिए 30 महीने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन इसे 2 साल के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।