Featured राजस्थान टॉप न्यूज़

Rajasthan: चुनाव से CM गहलोत ने खेला मास्टर स्ट्रोक, 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

ashok-gehlot-announced-new districts जयपुरः राजस्थान के सीएम आशोक गहलोत ने चुनावी बिगुल बजने से पहले मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम गहलोत ने चुनाव पहले राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में 19 नए जिले और 3 नए संभाग यानी डिवीजन बनाने का भी ऐलान किया गया है। अब राजस्थान में जिलों की संख्या 50 और मंडलों की संख्या 10 हो गई। राज्य में पहले से 33 जिले थे। ये भी पढ़ें..उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से बदला मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
ये रही नए जिलों की लिस्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि जयपुर दक्षिण, जयपुर उत्तर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बहरोड़, डीडवाना, कोटपुतली, दूदू, सांचौर, डीग, केकड़ी,शाहपुरा, सलूंबर, ब्यावर, अनूपगढ़, बालोतरा, फलौदी, खैरथल, नीमकथाना, ब्यावर, गंगापुर सिटी नए जिले होंगे। इसके अलावा सीकर, पाली और बांसवाड़ा नए संभाग यानी डिवीजन बनेंगे। बता दें कि नए जिलों के गठन के संबंध में सरकार को सुझाव देने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रामलुभया की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति का कार्यकाल हाल ही में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। दरअसल राजस्थान में पिछले दो दशक से नए जिले बनाने की मांग चल रही थी। हर राजनीतिक पार्टियों के नेता और विधायक नए जिलों की मांग कर रहे थे। गहलोत ने करीब उन सभी इलाकों को जिलों बनाने के ऐलान किया है जिनकी मांग लंबे समय से हो रही थी। सीएम अशोक गहलोत ने यह सभी घोषणाएं बजट पर बहस के बाद की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)