Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीईडी ने Arvind Kejriwal को आठवीं बार भेजा समन, अब 4 मार्च...

ईडी ने Arvind Kejriwal को आठवीं बार भेजा समन, अब 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 8वां समन भेजा है। जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसलिए केजरीवाल नहीं हुए थे शामिल

इससे पहले ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7वां समन भेजकर 27 फरवरी को पेश होने को कहा था लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने ईडी के 7वें समन पर कहा था कि चूंकि मामला अभी कोर्ट में लंबित है, जिसकी सुनवाई 16 मार्च को होने वाली है। ऐसे में ईडी को रोजाना समन भेजने की बजाय इंतजार करना चाहिए। हम इंडी गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने कहा- AI के क्षेत्र में कई समूह कर रहे निवेश, बढ़ेंगे रोजगार

इससे पहले 22 फरवरी को भेजा गया था समन

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 22 फरवरी को सातवां समन भेजा था और 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। इतना ही नहीं ईडी ने इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें