बस हादसा: सीएम ने किया पांच लाख रुपये सहायता राशि का ऐलान, दिए ये निर्देश

0
81

भोपालः मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे एक बस नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीधी में आज नहर में बस गिरने से बहुत दुखद दुर्घटना हुई है। सात लोग तो सुरक्षित निकल गए थे। सुबह से ही राहत और बचाव के कार्य प्रारंभ कर दिये गये थे। कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी सहित एसडीआरएफ की टीम आवश्यक संसाधनों के साथ वहां तत्काल पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन से और राहतकार्य में लगे हुए लोगों से चर्चा कर रहा हूँ। बहुत दु:खद है कि दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई है। मन बहुत व्यथित है। बचावकार्य लगातार जारी है। कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को रु. पाँच लाख की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है।

यह भी पढ़ेंः-बाॅलीवुड इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने जताया आभार

मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को सीधी रवाना किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पंचायत राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल को स्टेट प्लेन से सीधी दुर्घटना स्थल रवाना हुए है। सीधी जिले में बाण सागर नहर में बस गिरने से हुई दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दोनो मंत्री दोपहर 1 बजे रीवा पहुंचकर कार से दोपहर 2 बजे दुर्घटना स्थल जिला सीधी पटना सरदा सीडब्ल्यूसी नहर रीवा – शहडोल क्रॉसिंग पहुचेंगे।