लखनऊः मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है और इसके पीछे का काण हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है। बुधवार को सुबह की शुरूआत हल्के कोहरे से हुई लेकिन कुछ ही देर बाद आसमान को बादलों ने घेर लिया और तेज ठंडी हवाएं भी चलने लगी। लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकल रही है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाएंगे और बारिश के भी आसार बने हुए हैं। हालांकि गुरूवार से मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ जनपदों में बूंदाबांदी जारी रह सकती है।
साथ ही हवाएं अगले दो दिनोें में ठंड को भी बढ़ा सकती हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में घने कोहरे की भी आषंका जतायी है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि हिमालय के पास एक और पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ेगा। इससे बर्फीले हवाएं आएंगी तो आसमान में बादल भी छाएंगे।
ये भी पढ़ें..NIA को बड़ी कामयाबी, लखनऊ में धमाके की तैयारी कर रहा अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार
इसके साथ ही बारिश की भी संभावना बुधवार से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में किसानों को सूचित किया जाता है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नौ और 10 फरवरी के मध्य मध्यम से घने बादल छाए रहने के कारण स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। अतः वे गेहूं, सरसों, आलू एवं जायद मक्का, ग्रीष्मकालीन सब्जियों की बुवाई एवं सिंचाई, खरपतवार नाशी, कीटनाशी एवं रोग नाशी का छिडकाव का कार्य स्थगित रखें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)