Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरराजस्थानः रविवार को होगी लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा

राजस्थानः रविवार को होगी लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा

Rajasthan, जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा रविवार को क्लर्क ग्रेड-द्वितीय/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती परीक्षा जयपुर शहर के 84 केन्द्रों पर दो पारियों (प्रथम पारी प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक) में आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 23 हजार 907 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

DM ने दी पूरी जानकारी

जिलाधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने इसके बारे में जारकारी देते हुए कहा कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 116 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 9 अगस्त से 11 अगस्त तक संचालित रहेगा। उक्त परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार को जिला समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नियंत्रण कक्ष 9 अगस्त एवं 10 अगस्त को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 11 अगस्त को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के पश्चात नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य समाप्ति तक संचालित रहेंगे। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 84 उप समन्वयक एवं 14 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं।

विभागों के अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Paris Olympics Neeraj Chopra Final: ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा आज भारत दिलाएंगे स्वर्ण

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें