कारगिल में छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं हुई शुरू

0
37

कारगिल: कोरोना के कारण देश में लगे लॉकडाउन के बाद बंद चल रहे स्कूल और कॉलेज अब धीरे-धीरे खुलने लगे है। अन्य राज्यों की तरह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्कूल खुल गए है। वहीं कारगिल जिले में छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बुधवार यानि कि एक अगस्त को कड़े निर्देशों के साथ स्कूल खुल गए हैं। इससे पहले नौंवी से बारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों को दो अगस्त से खोल दिया था। इसी बीच कारगिल जिले में अब सिर्फ सरकारी व निजी प्राइमरी स्कूल अभी बंद हैं।

ये भी पढ़ें..कल्याण सिंह की पत्नी का पैर छूकर सीएम योगी ने लिया आशीर्वाद, कहा-उनके नाम पर बुलंदशहर में बनेगा मेडिकल कॉलेज

जिले में किोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 से प्रभावित हो रही शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए छठी से कक्षाएं एक बार फिर शुरू करने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए थे। इस दौरान स्कूलों को पूरी एहतियात बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान स्कूल पहुंचे छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को कोरोना से बचाव की हिदायतों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए। कोरोना से उपजे हालात को ध्यान में रखकर प्राइमरी स्कूल खोलने का फैसला भी इस महीने के दूसरे सप्ताह में लिया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)