छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम धमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर 12वीं के नाबालिग छात्र ने स्कूल में ही Principal की गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही आरोपी छात्र को नौगांव से गिरफ्तार कर लिया।
बाथरूम में पड़ा मिला Principal का शव
जानकारी के अनुसार, ग्राम धमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सक्सेना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के बाथरूम में गए थे, तभी पीछे से छात्र आया और बाथरूम में प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद छात्र उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर स्कूल का माहौल गरमा गया। फिर जब वे बाथरूम में गए तो देखा कि बाथरूम के पास प्रिंसिपल का शव पड़ा था और सिर में गोली लगने का घाव था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को सील कर जांच की। घटना के करीब दो घंटे बाद छात्र को पुलिस ने पकड़ लिया।
उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली और पिस्टल भी बरामद कर ली गई। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को कई बार फोन कर कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है। उसका ख्याल रखना। तभी से वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी छात्र पिछले चार दिन से पिस्टल लेकर स्कूल आ रहा था। उसने सभी को धमकाया था। उसने कहा था कि वह प्रिंसिपल और मेरे परिजनों से शिकायत करने वाले शिक्षक को जान से मार देगा।
Principal ने पिता से की थी शिकायत
पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। छात्र से पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जिससे उसने पिस्टल ली थी, उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस पूछताछ में स्कूल की छात्राओं ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर कमेंट कर उन्हें छेड़ता था। छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षक और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने छात्र को सख्ती से समझाया था, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। इस पर प्रिंसिपल ने अपने परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की। शिक्षक ने समझाया तो उसने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ेंः-Ujjain: अतिक्रमण के खिलाफ बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस के खिलाफ प्रकरण दर्ज
आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है। उसने गोली मारने की बात स्वीकार की है। घटना के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं, इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रिंसिपल ने उसकी हरकतों पर उसे डांटा था। इसी बात से वह नाराज था। उसके चरित्र की भी जांच की जा रही है कि वह पहले भी हथियार लेकर स्कूल आया था या नहीं। लड़कियों से छेड़छाड़ के तथ्य की भी जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)