प्रदेश Featured

खुद को पुलिसकर्मी बताकर होमगार्ड ने कार सवार से लूटे 24 हजार, गिरफ्तार

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक होम गार्ड को धमकी देकर ₹24,000 लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने बताया कि होमगार्ड ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक्सप्रेस-वे पर उसकी कार रोकी और थाने में कार  को बंद कराने की धमकी दी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर होमगार्ड ने धमकी देकर 24 हजार रुपये लूट लिए। पूरी घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा के थाने में तैनात होम गार्ड को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी दीपक कुमार वर्मा 29 जुलाई को ब्रेजा कार से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। रास्ते में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के पास एक बाइक सवार ने ब्रेजा कार रोकी। यह भी पढ़ें -Bajrang Punia: मानहानि मामले में कोर्ट ने बजरंग पुनिया को किया तलब उसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए थाने में गाड़ी रोकने की धमकी दी और छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की. इसके बाद बाइक सवार ने दीपक कुमार के एटीएम से 24 हजार रुपये लूट लिये. दीपक ने दो अगस्त को भोजपुर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मामले में भोजपुर निवासी पिंकल सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह नोएडा के सेक्टर-58 थाने में होम गार्ड के पद पर कार्यरत है। पिंकल सिंह 2008 में होम गार्ड विभाग में भर्ती हुए थे। पिंकल ने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया।